कार्यकर्ता पार्टी की जनहित नीति लोगों तक पहुंचाएं- नवाब मलिक
तिरोड़ा । तिरोडा के कुंभारे लॉन में माननीय श्री नवाब मलिक की उपस्थिति में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस समय मार्गदर्शन करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि आने वाले चुनाव में सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता एनसीपी को तिरोड़ा नगर परिषद, पंचायत समिति एवं जिला परिषद ने सत्ता में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करें। कोरोना का हाल में राज्य सरकार ने उचित योजना बनाकर कोरोना काल में लाने का काम किया है साथ ही रबी सीजन का धान खरीदेंगे किसान किसानों को जल्द मिलेगा बोनस जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और अब केंद्र सरकार भाजपा की है तो उसने ओबीसी समुदाय को आरक्षण देने के लिए क्या किया शरद पवार ने आरक्षण लागू किया हम तब तक चुनाव नहीं होने देंगे जब तक ओबीसी समुदाय को राजनीतिक आरक्षण नहीं मिल जाता सत्ता से हटाए जाने से निराश भाजपा और अन्य विपक्षी नेता महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ लोगों के मन में भ्रम पैदा कर रही है। गठबंधन सरकार वर्तमान में सभी स्तरों पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है जो विपक्ष के गुस्से का कारण है इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा कि यदि राकांपा के सभी पदाधिकारी अपने मतभेदों को भुलाकर प्रफुल्ल पटेल के हाथ मजबूत करने का काम करें तो आने वाले चुनाव में तस्वीर अलग होगी और राका पर के मंत्र को अमल में लाया जाए। इस अवसर पर नवाब मलिक, राजेंद्र जैन, मनोहर चंद्रिकापुरे,खुशाल बोपचे, विजय शिवशंकर, शरणागत नागपुरे,राजू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments: