Breaking

विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से कुड़वा सहित 8 गाँवो के युवाओं को मिला 56 लाख का जिम साहित्य.

गोंदिया। युवाओं और शालेय विधार्थियों के शैक्षणिक स्तर के साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य व शारीरिक रूप से फीट रहने हेतु विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से प्रथमतः विधानसभा क्षेत्र के 8 ग्रामों की जिला परिषद स्कूलों में करीब 56 लाख रुपयो की लागत का जिम (व्यायाम) साहित्य मुहैया कराया है।

प्रथम तौर पर क्षेत्र के कुड़वा, लोहारा, रत्नारा, हिवरा, रावनवाडी, छिपिया, बनाथर एवं तेड़वा की जिला परिषद स्कूलों में ये जिम साहित्य विधायक विनोद अग्रवाल की अनुशंसा पर क्रीड़ा विभाग द्वारा मंजूर कराया गया है जो एक-दो दिन में वाटप किया जाएगा।

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा की आज के युवा और शालेय विद्यार्थी कल के सुनहरे भविष्य है। इन्हें शैक्षणिक स्तर पर शिक्षा के साथ ही उनका शारीरिक विकास भी होना आवश्यक है। युवा बेहतर व्यायाम कर हेल्थी व फिट रहे इस संकल्प के तहत ही प्रायोगिक तौर पर 8 गांवों में जिम साहित्य वर्ष 2020-21 की जिला नियोजन समिति में मंजूर कराकर उपलब्ध कराया गया है।

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा प्रत्येक स्कूल में करीब 7 लाख रुपयों का जिम साहित्य उपलब्ध कराया जा रहा है। इन साहित्यों को क्रीड़ा विभाग द्वारा हाल ही में वितरित किया गया। आगामी 2021-2022 वार्षिक नियोजन समिति में अन्य ग्रामों की स्कूलों हेतु भी जिम साहित्य मंजूर कराने हम प्रयासरत है, जिससे युवाओं और छात्रों को उनके शारीरिक विकास हेतु गांव में ही पर्याय हो।

No comments:

Powered by Blogger.