आदिवासी राजेश किरसान की हत्या कर लाश फेंक दी गई
दवनीवाड़ा पुलिस थाने में मृतक की पत्नी ने की शिकायत
गोंदिया । 23 जून 2021 को लोहारा पोस्ट रतनारा निवासी आदिवासी राजेश किरसान उम्र 34 के ऊपर मोटरसाइकिल चोरी का आरोप लगाकर गांव की 10, 12 लोगों ने मिलकर उसकी जोरदार पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। तो कथित आरोपियों ने उसकी लाश को टवेरा में डालकर कहीं और फेक दिया वालों को बताया कि वे राजेश को लेकर दवनीवाडा पुलिस थाने लेकर जा रहे हैं उसी दिन शाम लगभग 4:00 से 5:00 बजे एक आरोपी ने राजेश के घर से टी शर्ट पैंट अंडरवियर बनियान मांग कर ले जाता है और वही कपड़े 25 जून को दिन के 4:05 बजे के दौरान मृतक के घर के सामने फेंक दिए जाते हैं। जो तक की मोबाइल की सिम भी निकाल कर फेंक दिया गया यदि मृतक का सिम बरामद होगा तो भी पूरे राज खुलने की संभावना है। दवानीवाडा पुलिस ने मृतक की पत्नी से उम्र 30 वर्ष ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी 24 जून 2021 को दी है वह तक के पीछे एक लडक़ी लावण्या उम्र 7 साल दूसरी लड़की बिपिशा उम्र 5 साल का लड़का 5 महीने आशु उम्र 70 साल अब निराधार व सहायक व अनाथ हो गए हैं आदिवासी हलबा जाति के युवक राजेश किरसान की हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि जिन लोगों पर हत्या के आरोप लगे हैं वे रसूखदार वह पैसेवाले लोग हैं राजेश किरसान की हत्या की जांच की मांग को लेकर शीघ्र ही आदिवासी जिले की विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा ऐसी जानकारी मिली है। मृतक राजेश की पत्नी ने दवनीवाडा पुलिस के अलावा पत्रकारों के साथ पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों के साथ ही विधायक सांसद मंत्री गणों मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के साथ ही प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को पत्र लिखकर जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
No comments: