Breaking

कृषि को लाभदायक बनाने के लिए बीज उत्पादन जरूरी- टेम्भरे

गोरेगांव ।  उत्पादकता बढ़ाने के लिए आज कृषि में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं और कृषि महंगी होती जा रही है। कृषि उच्च लागत और अपेक्षाकृत की स्थिति में है बोरकन्हार फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष रेखलाल टेम्भरे ने विचार व्यक्त किया कि किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को लाभदायक बनाने के लिए बीज उत्पादन आवश्यक है वह बोरकन्हार आर किसान उत्पादन कंपनी के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक गोंदिया के कार्यालय में बोल रहे थे बैठक में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी घोरपड़े एमसीडीसी पुणे राज्य प्रबंधक गणेश घोरपड़े राज्य समन्वयक बड़ा सहायक कराड आदि से चर्चा हुई कि कैसे लाभदायक खेती के माध्यम से किसान समृद्ध हो सकते हैं।

No comments:

Powered by Blogger.