गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का प्रशिक्षण शुरू
गोंदिया । कोरोना के लड़ाई में कोविड-19 के का महत्व बढ़ रहा है। गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु इसके लिए कवच कुंडल हेतु अब सोमवार से गोंदिया में बाई गंगाबाई हॉस्पिटल में टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है उसके लिए स्टेट लेवल टीकाकरण प्रशिक्षण का आयोजन पुणे से बीसी के माध्यम से आयोजित किया था इसमें मेडिकल कॉलेज के विभाग प्रमुख और मेट्रोन पीएच और वैक्सीनेशन करने वाली स्टाफ का गहन प्रशिक्षण हुआ इसको भी टीका करण कार्यशाला में केटीएस की वरिष्ठ महिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुवर्णा हुबेकर मेट्रोन रुपाली सोयम, अनुताई मंदानी और पीएचएन रूपाली टोने मिस जीजा आहिर, पल्लवी वासनिक, दुर्गा ठाकरे आदि स्टाफ उपस्थित था। गर्भवती को कोविड-19 कोविड-19 कैसे लगाना काउंसलिंग कैसे करना और साइड इफेक्ट का मैनेजमेंट कैसे करना आदि की जानकारी दी गई। कोविड-19 का स्टाफ आने के बाद गर्भवती का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा ऐसे जानकारी डॉक्टर हुबेकर ने दी है।
No comments: