Breaking

न्यु मोकोकॅल लसीकरन के लिये स्वास्थ्य प्रशासन तय्यार- डॉ सुवर्णा हुबेकर

गोंदिया । जैसे आदिवासी और दुर्गम भाग मे बालमृत्यू का प्रमाण सर्वधिक है बालमृत्यू का प्रमुख कारण बतया गया न्युमोनिया

इसलीये केंद्र सरकार ने न्यूमोनिया प्रतिबंधक लस अब् नवजात शिशु के लिये मुफ्ट उपलब्ध कर के दिया जा राहा है। ये न्यूमोनिया प्रतिबंधक लसीकरण का  लौंचिंग कार्यक्रम सोमवर को BGW  रुग्णयलय से किया जा राहा है  ऐसी माहिती निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ सुवर्णा हुबेकर ने दि है। ये पीसिव्ही लस 6 हफ्ते उमर के बालक को पहिला डोस देकर मोहिम का उदघाटन किया जाने वाला है। कॉरोना के दूसरी लाट मे न्यूमोनिया जीनको था ऐसे बालको का देखील बली चढ गया था इसलीये कॉविड के तिसरी लाट के पार्श्वभूमी पर 1 वर्षं के अंदर  पात्र बालकां का न्यूमोनिया प्रतिबंधक लशिकरण जलद गतीने किया जानेवला है। उस के लीये जिल्हा टास्क फोर्स मार्फत जय्यत तयारी की गयी है  7 जुलै को सब वैदकीय अधिकारी व लस टोचक का गहन प्रशिक्षण युनिसेफ के समनव्यक डॉ साजिद व आरएमो डॉ सुवर्णा हुबेकर व डॉ चांदेवार इनके मार्गदर्शन मे आयोजित किया था 

     जिल्य के प्रत्येक ग्रामीण और रुग्णालय मे न्यूमोनिया प्रतिबंधक लस उपलब्ध कर के  दिया है! लसीकरण के बाबत  व्यापक प्रमाण प्रचार व प्रसार चल रहा है।

  और ब्लॉक लेव्हल पर भी  टास्क फोर्स मार्फत लसीकरण कार्यक्रम हेतु गंभीर मोहीम चल रही है ऐसीं जाणकारी निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ सुवर्णा हुबेकर इन्होंने दी है।

No comments:

Powered by Blogger.