Breaking

नैना गुंडे ने संभाला गोंदिया जिल्हाधिकारी का पदभार

गोंदिया । श्रीमती नैना अर्जुन गुंडे ने 12 जुलाई को गोंदिया जिला जिल्हाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। श्रीमती गुंडे ने बीए राजनीति विज्ञान 1988 में शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर से फिर 1990 में राजनीति विज्ञान पुणे विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग से जून 1992 से जून 1994 तक उस्मानाबाद से प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर उसके बाद उन्होंने जून 1998 तक कलेक्ट्रेट में विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी के रूप में कार्य किया 1999 से 2000 तक महाडा अनुमंडल पदाधिकारी सोलापुर में कार्यरत 2000 से मार्च 2004 तक सांगली महाराणा जिला में जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य किया। 2004 से जून 2006 तक सोलापुर महा हरण म्हारा में पुनर्वासन अधिकारी रूप के रूप में कार्य किया जून 2006 से मार्च 2007 तक नासिक कलेक्ट्रेट में विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी के रूप में कार्य किया। 2007 में अपर कलेक्टर के रूप में पदोन्नति 2007 से 2012 तक नासिक में म्हारा के रूप में थे 2012 से 2015 तक नासिक में उपमहानिरीक्षक पंजीकरण के रूप में कार्यरत अगस्त 2015 से जून 2016 तक नागपुर में अतिरिक्त नगर आयुक्त के रूप में कार्य किया 2016 से भारतीय प्रशासकीय सेवा में पदोन्नति जून 2016 से फरवरी 2018 तक जिला परिषद वर्धा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया। फरवरी 2018 से मार्च 2020 तक पुणे महानगर परिवहन मंडल लिमिटेड में अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक के रूप में कार्य किया मार्च 2020 से जुलाई 2021 तक यशदा पुणे में उपमहानिरीक्षक के रूप में कार्य करें पुणे महानगर परिवहन मंडल लिमिटेड में प्रति लीटर बसों की संख्या बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर नैना गुंडे को जनवरी 2020 में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

No comments:

Powered by Blogger.