Breaking

जल्द शुरू होगा पासपोर्ट ऑफिस गोंदिया में- सांसद सुनील मेंढे

गोंदिया । 18/7/21 रविवार जिलाधिकारी गोंदिया श्रीमती नैना गुंडे से मीटिंग के दौरान माननीय सांसद सुनील मेंढे द्वारा गोंदिया में पासपोर्ट ऑफिस शुरू करने के लिए ध्यान आकर्षित करवाया। वर्तमान में गोंदिया वासियों को पासपोर्ट बनाने के लिए नागपुर जाना पड़ता है जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी कागजात रिजेक्ट होने की वजह से फिर से नागपुर जाना पड़ता है गोंदिया में अगर यहां पासपोर्ट कार्यालय शुरू होता है तो लोगों का समय तो बचेगा साथ ही साथ यात्रा का खर्च भी नहीं लगेगा। इस मीटिंग के दौरान तिरोडा विधायक विजय राहंगडाले, जिला संगठन मंत्री संजय कुलकर्णी, कृषि उत्पन्ना बाजार समिति तिरोडा सभापति डॉ चिंतामणि रंगडाले आदि अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.