Breaking

खरबंदा जलाशय का पानी किसानों की फसल बुवाई के लिए छोड़ा गया पूर्व विधायक राजेंद्र जैन का सफल प्रयास

गोंदिया । मानसून की बेरुखी के कारण बारिश नहीं होने के चलते किसानों के समक्ष फसल को बचाने का संकट निर्माण हो गया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र जैन का गोंदिया तहसील में दौरे के दौरान महलगांव परिसर के किसानों द्वारा कृषि की समस्या व फसल बुवाई के लिए लगने वाली पानी की घटनाएं सामने लाई गई जिस पर तत्काल पूर्व विधायक द्वारा कार्यकारी अभियंता पाटबंधारे विभाग सोनाली सहायक अभियंता संजीव सहारे से संपर्क कर खरबंदा जलाशय से पानी छोड़ने का निर्देश दीया। यह के पश्चात विभाग द्वारा जलाशय से पानी छोड़ा गया विशेषण है कि मानसून का आधा समय बीत जाने के बावजूद अब तक समाधान कारक बारिश ना होने के चलते परिसर के किसानों को फसल बुवाई पर संकट निर्माण हो गया जिसमें झाडूटोला ,खरबंदा दवनीवाडा, महलगांव, मुर्दाला राधा पवाड़ा लोधीटोला आदि गांव भी उसमें शामिल है।

No comments:

Powered by Blogger.