गोसीखुर्द परियोजना की 45 करोड की 11 छोटी नहरों के निर्माण का सांसद प्रफुल्ल पटेल के हस्ते भूमिपूजन
गोंदिया/ भंडारा । जिले की पवनी तहसील के ग्राम कोढ़ा में महाराष्ट्र राज्य के जल संसाधन विभाग के माध्यम से सांसद प्रफुल्ल पटेल ने गोसीखुर्द परियोजना के बाये नहरखंड के तहत रैंप और छोटी नहर के कार्य का भूमिपूजन कर विकास की एक और बड़ी सौगात क्षेत्र को समर्पित की सांसद प्रफुल्ल पटेल के विशेष प्रयासों के तहत महाविकास आघाडी सरकार ने गोसीखुर्द परियोजना के बाये नहर खंड के तहत 11 छोटी नेहरू के लिए ₹45 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी दिए जाने के बाद सांसद प्रफुल्ल पटेल ने समारोह पूर्वक कार्यक्रम के दौरान इस योजना के कार्य शुभारंभ हेतु भूमि पूजन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद पटेल ने कहा कि हम इस क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं क्षेत्र को हमेशा समृद्ध बनाने के विचार किया गया है इन विकास कार्यों से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी पटेल ने कहा कि 2012 में यूपीए सरकार के दौरान हमने परियोजना प्रभावित घोषित परियोजना के पुनर्वास के लिए 12 सो करोड़ का पैकेज दिया था परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध होने के साथ गोसीखुर्द बांध को एक राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था हालांकि वर्तमान केंद्र सरकार ने एक राष्ट्रीय परियोजना की रूप में उसे रद्द कर दिया परंतु अपने लक्ष्य से हम पीछे नहीं हटे और जो कार्य केंद्र से किया जा रहा था उस क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण गोसीखुर्द परियोजना को राज्य सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है और इसी के तहत स्वीकृति राशि से इस परियोजना का कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ाने का प्रयास जारी है इस अवसर पर पटेल के साथ प्रमुख रूप से सर्वश्री विधायक नरेंद्र भोंडेकर, मनोहर चंद्रिकापुरे आदि बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
No comments: