बिजली कनेक्शन वापिस जोड़े जाएंगे
ऊर्जा विभाग द्वारा राज्य के अनेक ग्रामपंचायतो के स्ट्रीट लाइट कनेक्शन बिजली के बिल ना भरने के कारण काट दिए गए थे
गोंदिया । जिला नक्सलग्रस्त जिला है और संपूर्ण परिसर जंगल से व्याप्त है, वन्य प्राणी गावो में घुसकर पालतू पशुओं को अपना चारा बनाते है और ऐसे समय बिजली काटने से गावो में अंधेरा छा गया है. जिसके कारण नागरिको में दहशत निर्माण हो गई है. इस विषय पर ले कर गोंदिया जिले के गोंदिया, आमगांव गोरेगांव के सरपंच संघटनाओ ने मुझे निवेदन दिया था जिसे मैंने माननीय मंत्री ग्रामविकास इनके समक्ष रखा. माननीय मंत्रीजी ने मुझे विषयपर हल निकालने हेतु माननीय वित्त मंत्री एवं माननीय ऊर्जा मंत्री जी से चर्चा करने का आश्वासन दिया था जिसके अनुसार माननीय उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार जी ने माननीय ऊर्जा मंत्रीजी के साथ सभी विद्युत कनेक्शन वापिस जोड़ने के आदेश दिए है.
No comments: