राज्य मे आगामी रंगकर्मी कलाकार आंदोलन विषयक बैठक संपन्न
गोंदिया:- पिछले डेढ़ साल में रंगकर्मी कलाकारों पर कोरोना महामारी का असर पड़ा है। बेरोजगारी से कई भुखे तंगहाल है तो कई ने आत्महत्या कर ली। सरकार ने बिकट हालातो में रंगकर्मी कलाकारों से मुंह मोड़ लिया है जो जानबूझकर जनता का मनोरंजन करने वाले समय समय पर नेताओ के और शासकीय कार्यक्रमो की शोभा बढाने वाले कलाकारों की मांगों की अवहेलना करते रहे हैं। अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए लोककला प्रस्तुत करने वाले तथा साथ ही ऑर्केस्ट्रा, नाटक, सिनेमा आदि कला क्षेत्र के सभी साथी जिन्हें रंगकर्मी कलाकार कहा गया है, वे सभी एकसाथ राज्य के जिला मुख्यालयो पर तिन चरणो मे आंदोलन करने जा रहे है जिसकी सुरुवात 29 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर होगी. कार्यवाही नही होनेपर अगला द्वितीय चरण 5 अगस्त तथा तृतीय चरण 9 अगस्त को आंदोलन का रहेगा. इसी सिलसिले में आंदोलन कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देने एव्ं कलाकार साथियों के सलाह मशविरे हेतू शनिवार, 24 जुलाई, 2021 को गोंदिया में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे गोंदिया जिले के सभी कलाकार मंडल को आमंत्रित किया गया। इस बैठक में हिराज फिल्म प्रोडक्शन के दिलिप कोसरे, दिनेश फरकुंडे, सरस्वती संगीत समुह के तिलक दीप, गांधार म्यूज़िकल ग्रुप के आशीष देशभ्रतार, राजू चौरसिया, तबरेज खान आदी गणमान्य प्रमुखता से उपस्थीत थे, संविधान मैत्री संघ के अतुल सतदेवे इन्होने आंदोलन विषयक जानकारी रखते हुये बैठक का संचालन किया. तथा उपस्थीतो का आभार व्यक्त दिलिप कोसरे इन्होने किया.
पिछले कई महीनों से रंगकर्मीयों के बेरोजगारी का मुद्दा उठाया जा रहा हैं। लेकिन शासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. शासन का ध्यान खिचने हेतू यह राज्यस्तरीय आंदोलन मिलकर विविध रंगकर्मी कलाकार संघटनाओ द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर सभी कलाकार मंडलो के साथ सह्योग की अपील की गयी है.
No comments: