Breaking

जनता का सेवक हूँ, सेवा करना ही मेरी प्राथमिकता – विधायक विनोद अग्रवाल

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा श्रेय लेने से नही बल्कि, जनहित के कार्यो से है मेरी पहचान

गोंदिया। विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय, कर्तव्य निष्ठ विधायक विनोद अग्रवाल यह जनता के सेवक माने जाते है | जनता की हर समस्याओ का निराकरण करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहती है |  उन्होंने अपने राजकीय जीवन में अनेक बेसहारा, वंचितों का सहारा देकर उनका आधार बनने का कार्य किया है | और सदैव जनता के साथ रहकर उनके दिल में अपनी जगह बनाई है | चुनाव पूर्व ही विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की नींव रखी थी | शपथ ग्रहण करने के दिन से ही उन्होंने अनेक एतिहासिक कार्य अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण गोंदिया जिले के हित में किया | जिले की और विधानसभा की जनता के लिए उन्होंने सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकुल मंजूर करवाए,आवास योजना के लाभार्थियो के लिए ५ ब्रास रेती मुफ्त में उपलब्ध करवाया, विधान सभा क्षेत्र में अच्छे सड़को का निर्माण, साथ ही प्रधान्य कुटुंब योजना के तहत हजारों परिवार को राशन दिलाने का कार्य, संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में पंचायत समिती स्तर पर मिल रहे बीपीएल के दाखले को ग्राम पंचायतस्तर पर मिलने के लिए ग्राम विकास मंत्री से भेट लेकर मुद्दे का निवारण किय.

ओबीसी की जनगणना का रखा था मुद्दा

ओबीसी की जनगणना होनी चाहिए इसके लिए उन्होंने विधानसभा में मुद्दा रखा। साथ ही हाल ही में विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्न से अनेक मार्गों का लोकार्पण और भूमिपूजन संपन्न हुआ। १५ वर्षो से प्रलंबित ७/१२ ऑनलाइन के प्रकरण को अंजाम दिया, पांदन रस्ता ऐसे अनेक कार्य विधायक विनोद अग्रवाल इन्होने अपने २ वर्ष के अल्प कार्यकाल में विधायक विनोद अग्रवाल ने कोरोना के विकट परिस्थितियों में भी देवदूत की तरह काम कर गोंदिया के अनेक लोगों की जान बचाई । साथ ही विधायक विनोद अग्रवाल के कार्यालय से प्लाजमा, रक्त, बेड, इंजेक्शन ऐसी अन्य सुविधाओं के लिए निरंतर मदद की गई। विधायक विनोद अग्रवाल के द्वारा मरीजो को मुफ्त में इलाज हेतु उनकी मदद, योग्य उपचार ऐसे अन्य मेडिकल से संबधित विषयों के लिए भी उनका सेवा कार्य जारी है | 

विधायक विनोद अग्रवाल के स्थानिक निधी से ८४ बोरवेल संपन्न

अनेक नागरिको को पाणी की समस्या हो रही ऐसी भी समस्याएं विधायक विनोद अग्रवाल तक पहुंची जिसके लिए उन्होंने अपनी आमदार स्थानिक निधी से संपूर्ण गोंदिया विधानसभा में ८४ बोरवेल मंजूर करवाया | जिसमे बेलटोला (निलज), निलज, आवरीटोला (गुदमा), गुदमा, अदासी,पोवारीटोला,लोहारा, ढीवरटोला (डांगोरली), सालईटोला (निलागोंदी), निलागोंदी, मुंडीपार खुर्द, सोनबिहरी., रायपुर, इंदिरानगर (सेंदरीटोला), इंदिरानगर (पिंडकेपार), घिवारी ,गोंडीटोला (घिवारी), कारंजा,रतनारा, सोनियाटोली (रतनारा), कुडवा (खापर्डे कॉलोनी), सतोनाटोली, कटंगीकला, कन्हारटोला (लहिटोला), गर्रा(बू.), पांढराबोड़ी, परसवाडा, कामठाटोली, कामठा, कारूटोला(चंगेरा), जगनटोला(बनाथर), धामनगाँव, चुटिया,गोंडीटोला(आसोली), बरबसपूरा, काटी, बाजारटोला(काटी), चुलोद, तांडाटोली(खमारी), ढाकणी, दासगांव (खुर्द), बटाना, हिवरा(स्कुलटोली), गर्रा (खुर्द), कोचेवाही, रापेवाडा, सिवनीटोला, छिपिया,मोरवाही,खातिया,बनाथर, तांडा (माड्यादेवटोली), कासा(ढीमरटोली), दासगांव (बू.), धामणगाँव, बिरसोला, रावणवाड़ी, आंभोरा, पांढराबोडी, चारगांव इन गांवो में खुदाई होकर नागरिको की पाणी की समस्या दूर हुई | साथ ही विधायक निधी से अति आवश्यक होनेवाली जैसे की नागरिको को सडको की समस्या,पाणी की समस्या, मुलभुत आवश्यकता के अनुसार ऐसे आवश्यक कार्यो  के लिए उन्होंने जनहित के कार्यो के लिए जनता की सेवा में समर्पित किया |  २५-१५ योजना अंतर्गत, ३०५४,५०५४, जन सुविधा, नागरी सुविधा ऐसे अन्य योजनाओं के माध्यम से अच्छे सडको का निर्माण,सभाज मंदिर निर्माण, नाली बांधकाम, सभामंडप बांधकाम, गट्टू लगाना, सौंदर्यीकरण जैसे अनेक विकास कार्यो के लिए उन्होंने विधानसभा स्तर पर जाकर निधी खीच लाने का कार्य लगातार कार्य है | अनेक बार मुंबई जाकर सामाजिक,संगठन, संघटनाओ की समस्या जैसी अनेक समस्याओ को लेकर विधानसभा में रखने का कार्य वह जनहित के लिए कर रहे है |

No comments:

Powered by Blogger.