Breaking

सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता

गोंदिया मेडिकल कॉलेज के विस्तार हेतु 689 करोड रुपए की निधि मंजूर 

गोंदिया ।  गोंदिया मेडिकल कॉलेज का निर्माण धन के अभाव में शुरू नहीं हो सका निर्माण से 4 से 5 साल को देरी हुई जिसे निर्माण लागत में वृद्धि हुई इसे भवन निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराने में बाधा आ रही थी। खासदार प्रफुल्ल पटेल ने इस मामले को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाया था। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए 689 करोड रुपए के संशोधित अनुमान को प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। गोंदिया में सरकारी मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति होने में 5,6 साल लग गए लेकिन चिकित्सालय भवन का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ था। फलस्वरूप केटीएस जिला सामान्य अस्पताल एवं गंगाबाई महिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए काफी दिक्कतें होती है जगह की कमी के कारण मेडिकल कॉलेज के कई विभागों को शुरू करने में परेशानी हो रही है इसलिए मेडिकल कॉलेज से मरीजों को भी ज्यादा फायदा नहीं हुआ इससे डॉक्टरों और छात्रों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कुड़वा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए पर्याप्त स्थान स्वीकृत किया गया है लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते निर्माण रुक गया था खासदार प्रफुल्ल पटेल ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के साथ मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर चर्चा करने की पहल की थी चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने भी गोंदिया का दौरा किया था और इस मुद्दे को सुलझाने का वादा किया था उसके बाद गुरुवार 15 जुलाई को गोंडा मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने संशोधित बजट को मंजूरी दे दी है इसके लिए 689 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।इसके लिए धन की व्यवस्था से शीघ्र चिकित्सा भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

No comments:

Powered by Blogger.