Breaking

फसल कर्ज वितरण को लेकर राष्ट्रीय कृत बैंकों का उदासीन रवैया

गोंदिया ।  जिले में खरीफ मौसम की शुरुआत होने के साथ ही किसानों को फसल कर्ज की आवश्यकता पड़ने लगे हैं। गोंदिया जिले में अब तक जिला सहकारी बैंक ने फसल कर्ज वितरण का 78.79% लक्ष्य पूरा कर लिया है ग्रामीण बैंकों ने 51.46 प्रतिशत वही व्यवसायिक बैंकों ने केवल 21.3 परसेंट कर्ज वितरण किया है। जिले में 30 जून तक औसत कर्ज वितरण संता 57. 3% है जिसे देखते हुए जिलाधिकारी राजेश खवले ने हाल ही में आयोजित बैंक अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय कृत एवं निजी बैंकों के कर्ज वितरण का अत्यंत कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपना कामकाज सुधाकर किसानों को कर्ज वितरण में तेजी लाने को कहा साथ ही उन्होंने पत्र किसानों को यहां आव्हान किया कि फसल कर्ज निर्धारित अवधि में वापस करना या फसल कर्ज ले फसल कर्ज के संबंध में विविध सरकारी सेवा संस्था जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ग्रामीण बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक एवं निजी बैंकों से संपर्क किया जा सकता है। उसी प्रकार किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर जिला प्रबंधक लीड  बैंक ऑफ इंडिया अथवा जिला उप निबंधक सहकारी संस्था गोंदिया तथा सहायक निबंधक सहकारी संस्था से संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Powered by Blogger.