तिरोडा के ऐतिहासिक पावन धरती पर रोग निदान बड़ा एवं भव्य शिविर आगामी 7/12 को आयोजन
तिरोडा । स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रोग निदान शिविर का भव्य आयोजन श्री श्रीकांत पुन्नजवार सर के माध्यम से संपन्न होने जा रहा है। गोंदिया जिले के तिरोडा तालुका के ऐतिहासिक पावन धरती पर एक महत्वपूर्ण एवं जबरदस्त हेल्थ अवेयरनेस, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता यहां कार्यक्रम आगामी 7/12/2021 मंगलवार 11:00 को माजी सैनिक सभागृह, तिरोडा में संपन्न होने जा रहा है। उस कार्यक्रम के दौरान तिरोडा तालुका के सभी गांव, कस्बों में रहने वाले बड़े, बुजुर्ग अनुभवी, व्यक्ति एवं छात्र छात्राओं को सादर निमंत्रित करते हैं। आप सभी उस बताए हुए स्थान पर आए ताकि हमारे स्वास्थ्य पर होने वाले बदलाव एवं घातक बीमारियों जैसी घर करने वाले एवं उस बीमारियों से कैसे निजात दिलाई जाए? इस संबंध हेतु हेल्थ अवेयरनेस शिविर बड़े एवं भव्य पैमाने पर उस तिरोड़ा की ऐतिहासिक पावन धरती पर होने जा रहा है। अतः आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय एवं अनौपचारिक रूप से अनिवार्य होगी।
No comments: