तिरोडा के धरती पर जबरदस्त हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम शिविर संपन्न हुआ
तिरोडा/गोंदिया । असलेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम तिरोडा के धरती पर जबरदस्त शिविर श्रीकांत सर के माध्यमों से संपन्न हुआ। नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,और वहां के ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति कैसे जागरूक रहना चाहिए? यह बातें बताई गई। इन्होंने हेल्थ अवेयरनेस करके स्वस्थ के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी बरतने हेतु सार्वजनिक रूप से सभी लोगों को अवगत कराया और साथ ही साथ लाइफस्टाइल डिसीज और डिसीज के बारे में वहां के नागरिकों को परिपूर्ण सौजन्य रूप से अवगत कराया गया। माजी सैनिक सभागृह के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और यहां कार्यक्रम सौजन्य रूप से सफल करवाया। हेल्थ परिपूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध कराई। टीम लीडर के माध्यमों से सभी गांव में यह कार्यक्रम लेने की सहमति जताई गई। टीम के सभी सदस्य वहां मौजूद रहे गीता धकाते मैडम,सीमा मानकर मैडम, नंदिनी मैडम, वैद्य मैडम, सतीश शेन्द्रे सर, अरुण बन्नाटे सर, वनमाला मल्लेवार मैडम, संगीता ऊके मैडम, आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
No comments: