Breaking

राज्य स्तरीय मैदानी स्पर्धा में पोर्णिमा को सिल्वर मेडल

शालेय राष्ट्रीय स्पर्धा में पोर्णिमा करेंगी महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व

गोंदिया । क्रीड़ा व युवक सेवा संचनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीड़ा परिषद चंद्रपुर व जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय चंद्रपुर,तालुका क्रीड़ा संकुल बल्लारपुर द्वारा दिनांक : २९ अक्टूबर ते ०१ नवंबर २०२३ को आयोजित राज्य स्तरीय मैदानी स्पर्धा चंद्रपुर २०२३ महाराष्ट्र के सभी विभागों से विभागीय स्तरीय पर विजता खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में सहभाग लिया था,जिसमे नागपुर विभाग से गोंदिया जिला स्थित खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर, जिला क्रीड़ा संकुल गोंदिया की १८ वर्षीय खिलाड़ी कु.पोर्णिमा यूईके ने अंडर १९ गर्ल्स  400 मीटर हर्डल्स में गोंदिया जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए  सिल्वर मेडल जीत कर  जिले का नाम संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में रोशन किया। 

        एथलेटिक्स कोच जागृत सेलोकर के नेतृत्व में राज्य स्तरीय मैदानी स्पर्धा चंद्रपुर २०२३–२४ में सहभागी होते हुए दुतीय स्थान पर अपनी जीत दर्ज की। बता दे की पोर्णिमा ने बीते वर्ष २०२२–२३ ने गोंदिया जिले का प्रतिनिधित्व शालेय राज्य स्तरीय मैदानी स्पर्धा पुणे में किया था। कोच जागृत सेलोकर के मार्गदर्शन में बीते दो वर्षों से  नियमित रूप से  पोर्णिमा को ४००मीटर हर्डल्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पोर्णिमा ऊईके की इस शानदार जीत पर चंद्रपुर तालुका क्रीड़ा अधिकारी श्री.मनोज पंधराम सर गोंदिया जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री. चारुदत्त नाकट सर,पूर्व गोंदिया  जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री.घनश्याम राठोड सर,क्रीड़ा अधिकारी श्री. एस.बी मरसकोल्हे सर इन्होंने पोर्णिमा व कोच जागृत सेलोकर को बढ़ाई देते हुए शालेय राष्ट्रीय स्तर मैदानी स्पर्धा २०२३–२४के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी।

No comments:

Powered by Blogger.