Breaking

स्कूल नेशनल गेम्स के लिए पोर्णिमा का चयन

कोच जागृत सेलोकर द्वारा दूसरा राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार

गोंदिया । क्रीड़ा व युवक सेवा संचनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीड़ा परिषद चंद्रपुर व जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय चंद्रपुर,तालुका क्रीड़ा संकुल बल्लारपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मैदानी क्रीड़ा स्पर्धा में  गोंदिया जिला स्थित खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर, जिला क्रीड़ा संकुल गोंदिया की १८ वर्षीय खिलाड़ी कु.पोर्णिमा यूईके ने अंडर १९ गर्ल्स  400 मीटर हर्डल्स में गोंदिया जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए  सिल्वर मेडल जीत कर दिसंबर में होने वाली शालेय राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए अपना चयन निर्धारित किया है। उसी उपलक्ष में आज दिनांक ०२ नवेंवर २०२३ को जिला क्रीड़ा संकुल गोंदिया में तलवारबाजी अर्जुन अवार्डी श्री.प्रकाश लोळे,जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी श्री.चारुदत नाकट,क्रीड़ा अधिकारी श्री. एस. बि मरासकोल्हे, राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक नाजुक यूईके इनके हस्ते पोर्णिमा ऊईके व कोच जागृत सेलोकर को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

बता दे की मई २०२३ में हुई शालेय राष्ट्रीय स्पर्धा भोपाल मध्यप्रदेश में कोच जागृत सेलोकर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कर रही लीना कोहड़े ने १००मीटर हर्डल्स में गोंदिया जिले का प्रतिनिधित्व किया था व गोंदिया जिले की ४×४००मीटर अंडर १९ बॉयज रिले राज्य स्तरीय मैदानी स्पर्धा नाशिक व चंद्रपुर  में चौथे स्थान पर रही है। गोंदिया जिले में सिंथेटिक ट्रैक न होने के बावजूद कोच जागृत सेलोकर खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर गोंदिया के माध्यम से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी तैयार कर रहे है ,परंतु पूर्ण तैयारी होने के बावजूद गोंदिया का खिलाड़ी केवल सिंथेटिक ट्रैक न होने की वजह से राष्ट्रीय स्तर मैदानी स्पर्धा में गोंदिया के लिए पदक जीतने पीछे पड़ रहे है। कोच जागृत सेलोकर का कहना है ,गोंदिया जिले में सिंथेटिक ट्रैक बनी तो गोंदिया का खिलाड़ी एक दिन इंडिया जरूर खेलेगा। गोंदिया जिले के आदरणीय पालक मंत्री साहब, आमदार साहब,शिक्षा मंत्री साहब व महाराष्ट्र के खेल मंत्री साहब ने इस विषय पर गंभीर विचार कर उचित कार्यवाही कर गोंदिया जिले के एथलेटिक्स खेल के खिलाड़ियों के हित के बारे में विचार करना चाहिए यही आशा रखते है। और गोंदिया जिले में जल्द से जल्द सिंथेटिक ट्रैक बने यही जिले के सभी खिलाड़ी प्रार्थना करते है।

No comments:

Powered by Blogger.