मुस्लिम समाज की एक छात्रा ने 96% अंक बनाकर किया समाज का नाम ऊंचा
सौंदड । स्थानीय लोहिया शिक्षण संस्था,सौंदड की प्रतिभाशाली छात्रा आसिफ इकबाल शेख की सुपुत्री "अलमास शेख" ने इस वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 96% प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने पूरे तहसील में प्रथम क्रमांक प्राप्त करके अपने परिवार,शिक्षको और स्कूल का नाम रोशन किया है।
अलमास को इस उत्कृष्ट उपाधि से सभी को गौरवरणवित किया है। और मुस्लिम समाज की ओर से अलमास को गौरांवित किया गया। तथा सभी ने शुभकामनाएं दी गई।आगे की पढ़ाई एवं भविष्य को लेकर उन्होंने उनको प्रोत्साहित किया गया।
No comments: