Breaking

नवीन प्रशासकीय इमारत में नो पार्किंग में पार्किंग एसडीओ अधिकारी सुस्त...-  अरुण बन्नाटे
 

नो पार्किंग का नोटिस लिखने के बाद भी एसडीओ अधिकारी ने गाड़ी वालों का कुछ नहीं किया। नवीन प्रशासकीय इमारत में नो पार्किंग का लिखा हुआ बोर्ड सभी ने पढ़ा है और सब जानते हैं और मोटे मोटे अक्षरों में लिखा भी है कि नो पार्किंग का ज़ोन में अगर किसी ने भी गाड़ी रखी तो उन पर दंडात्मक कार्रवाई करके, जुर्माना वसूला जाएगा। किंतु अभी तक किसी भी गाड़ी वाले से जुर्माना नहीं वसूला गया है। बदस्तूर यहां काम चालू है। आए दिन सभी लोग यहां  के अधिकारी सुस्त बैठे हुए हैं। नो पार्किंग का बोर्ड लगाने की क्या आवश्यकता है, अगर आवश्यकता है तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस नियम का कड़ाई से पालन होना चाहिए।  तुरंत दंडात्मक कार्रवाई करना चाहिए।

No comments:

Powered by Blogger.