Breaking

गोंदिया: जिला परिषद के राष्ट्रीय आरोग्य विभाग द्वारा पदभर्ती हेतु बनाई गई ई-मेल आईडी हैक, पुलिस में मामला दर्ज

गोंदिया। जिला परिषद गोंदिया के राष्ट्रीय आरोग्य अभियान अंतर्गत विविध पदों की भर्ती के लिए बनाई गई शासकीय कामकाज की ई-मेल आईडी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गलत दुरुपयोग के लिहाज से हैक कर लिए जाने का मामला गोंदिया ग्रामीण थाना अंतर्गत प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 66 आईटी एक्ट 2000 अन्वय मामला दर्ज कर आगे की जांच रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षक श्री घोंगे कर रहे है।

   घटना के बारे में बताया गया कि 3 अप्रैल 2020 को जिला परिषद के आरोग्य विभाग द्वारा विविध पदों की भर्ती हेतु जी-मेल अकॉउंट तैयार कर विज्ञापन जाहिर किया गया था। परन्तु इस आईडी का दुरुपयोग शासकीय तरीके से करने हेतु किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस ईमेल आईडी को हैक कर दिया।
इस मामले में फिर्यादि नीरज रमेश खानोरकर उम्र 27 निवासी सेलटैक्स कॉलोनी, फुलचुर टोला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

No comments:

Powered by Blogger.