लॉकडाउन का पालन करते हुये संविधान मैत्री संघ का "घर घर जयंती" ऑनलाइन उपक्रम सम्पन्न
घर पर ही मनायी गयी संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहाब आंबेडकर की जयंती..
गोंदिया:- संविधान मैत्री संघ, सर्वसमाज जयंती समारोह समिती, समता सैनिक दल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व शांती और विश्व कल्याण की कामना संकल्प लिये सम्राट अशोक, क्रांतीसूर्य महात्मा फुले, प्रज्ञासुर्य डॉ बाबासाहब आंबेडकर जयंती अवसर पर दिनांक 8 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक "घर घर जयंती" जागृती सप्ताह ऑनलाइन कार्यक्रम अंतर्गत विविध कला साहित्य बौद्धिक स्पर्धाएं ली गयी. जिसमे 8 अप्रैल को लघू बोधकथा कथन, 9 अप्रैल को कविता वाचन, 10 अप्रैल को वक्तृत्व, 11 अप्रैल को गीत गायन, 12 अप्रैल को चित्रकला, 13 अप्रैल को महामानवो के जीवनी पर प्रश्नोत्तरी, 14 अप्रैल को रंगोली- दीप सजावट इसप्रकार ऑनलाइन स्पर्धा ली गयी. इस ऑनलाइन जागृती सप्ताह कार्यक्रम को जिले की जनता के साथ साथ अन्य जिलो से अनुयायियो द्वारा भारी प्रतिसाद मिला.
ऑनलाइन प्रतियोगीता कार्यक्रम
मे भाग लेनेवालो मे
जूनियर कैटेगरी,समीक्षा गोंडाने, अर्नव मेश्राम, अनाया रामटेके, पारवी रामटेके , समीक्षा भिमटे, विराज रामटेके, अनुज रामटेके, ग्लोरी डहाट, नैतिक मेंढे, पारमी राऊत, दिव्यम वालदे, अक्षत वालदे, विराज राऊत, अधीश डोंगरे, निम्मी साखरे, सम्यक नागदेवे, डिम्पल साखरे, प्रियांशू चौरे, सीमॉन भालाधरे, अंगद भालाधरे, गौरांग मेश्राम, पार्थ मेश्राम, अंश पांतोणे, लिशा राऊत, अरहंत वालदे, अर्थ वालदे, कांचन चौहान, हर्शल सतदेवे, अक्षदा गोंडाने, श्रेया गजभिये,अर्नव मेश्राम, मधुरा गजभिये, मनिषा राउलकर, सम्यक गणवीर, अनिधा मेश्राम, अभी शेन्ड़े,
सिनियर कैटेगरी - ज्वाला मेश्राम, अमित पात्रे, चेतना रामटेककर, साक्षी भेलावे, छायांकी भेलावे, राजकुमार जांभुलकर, अलीशा डोंगरे, प्रज्ञा जांभुलकर, अमोल शेन्ड़े, योगेश बडगे, समीक्षा पवार, अंजली वासनिक, पूजा जांभुलकर, प्रियंका गणवीर, सुधा गणवीर, स्नेहा मेश्राम, सुचित उके, सुमित रामटेके, अक्षय कडबे, मिताली शहारे, पंकज मेश्राम, लक्ष्मी राऊत, माधुरी गणवीर, दिक्षा शहारे, खुशबू शहारे, कृतिका जनबंधू, निकिल मेश्राम, सुनंदा रामटेके, आरती रामटेके, सुनिता मेश्राम, समता गणवीर, निर्मला मेश्राम,पुष्पक सतदेवे, प्रियंका सतदेवे, शितल बोरकर, अमित पानतोणे, अक्षय रामटेके, विक्की रामटेके, आभा मेश्राम, स्वाती मेश्राम, इन्हे पूरस्कारो के लिये चुना गया.
लॉकडाउन के पश्चात प्रोत्साहन पर प्रतियोगीयो को अनेक आकर्षक पूरस्कार दीये जानेवाले है.
महामानवो की विचारधारा अनुरुप समतामूलक समाज का निर्माण, भाईचारा बंधुत्व का संदेश देने हेतू तथा लॉकडाउन के चलते भावना मे बहकर कहीं संविधान प्रेमी बंधुभगिंनी 14 अपैल को बाहर ना निकले और अपने परिवार के साथ घर पर ही जयंती कार्यक्रम सेलिब्रेट करे ये उद्देश्य लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
14 अप्रैल को पूरे देश में भारतीय संविधान के निर्माता, विश्वरत्न परम पूज्य डॉ. बाबासाहाब आम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से हर वर्ष मनाई जाती है। परंतु इस वर्ष भारत सहित पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेकर त्रासदी फैला रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते लॉकडाउन की स्थिति निर्माण है। इस संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन प्रशासन ने किसी भी उत्सव को प्रतिबंधित कर भीड़ इकट्ठा ना करने के आदेश जारी किये, ताकि आम नागरिकों को इससे बचाया जा सके। हाल ही में जिलाधिकारी कार्यालय में पोलिस विभाग द्वारा शांतता बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सुरक्षा नियम प्रबंध पर विचार विमर्श कर चौक- रास्तेपर, प्रतिमा स्थल, बुद्ध विहार या अन्य सार्वजनिक, सामाजिक स्थलो मे गर्दी ना करने के दिशानिर्देश जारी किये गये.
इन्ही आदेशों का सम्मान करते हुए एव पालन करते हुए 14 अप्रैल जयंती दिवस को किसी भी बड़े उत्सव का आयोजन न करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर ही साधे स्वरुप मे महामानवो को आदरांजलि दी गयी. समस्त आम्बेडकरी जनता ने 14 अप्रैल को अपने घरों मे महामारी से जुझ रहे लोग परिवार और वैद्यकीय प्रशासन के कुशल आरोग्य की कामना करते हुये कोई हो हल्ला न करते हुये साधे तौर पर कानुन पण्डित डॉ बाबासाहाब आम्बेडकर को अभिवादन किया तथा इस संकट की घड़ी से उभारने पूरे विश्व के कल्याण की प्रार्थना की.जल्द ही ये महामारी का दौर समाप्त होंगा एवं फिर नई सुबह आएगी ऐसी भगवान बुद्ध के चरणो में प्रार्थना की गयी.
जिनके द्वारा घर घर जयंती उपक्रम सम्पन्न हुआ...
अतुल सतदेवे (संयोजक संविधान मैत्री संघ), सर्वसमाज जयंती समारोह समिती संयोजक- पुरुषोत्तम मोदी , सहसंयोजक- अबरार सिद्दिकी, कोषाध्यक्ष- डॉ राजेन्द्र वैद्य, स्वागत प्रमुख- सुनिल भोंगाडे, रवि भांडारकर, सचिव- प्रकाश तांडेकर,सहसचिव- परेश दुरुगवार, कार्यालयीन सचिव- सुरेंद्र सोनवाने, संघटक- राजु नागरीकर, उमेश दमाहे दिनेश उके, अनिल गोंडाने सांस्कृतिक प्रमुख- चित्रा पाटील, आभा मेश्राम संघटीका- डॉ दिशा गेडाम, माधुरी भेलावे, पौर्णिमा नागदेवे, नगमा शेख, संचालक मंडल- मुख्या.उमा गजभिये, माधुरी पाटील, राजकुमारी कठाने, लक्ष्मी राऊत, युवा मंडल- आदेश गणवीर, सायमा खान, मीलन चौधरी, अरुण बन्नाटे
सलाहकार मंडल- डॉ नामदेव किरसान, शब्बीर पठाण, वसंता गवली, महेंद्र कठाने, सैय्यद कमर अली, सी.पी.बिसेन, राजहंस चौरे
No comments: