Breaking

औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक ने डॉ बी आर अंबेडकर, जन्मदिन पर जूते पहनकर अपमानित किया गया


औरंगाबाद । एक और पूरा विश्व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 129 वी जयंती जन्म दिवस लॉक डाउन के दौरान अपने अपने घर पर ही मनाई जा रही है। जिस प्रकार से औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोक्षदा पाटील जब इन्होंने विश्व के सबसे ज्यादा डिग्री डिप्लोमा हासिल करनेवाले, सबसे ज्यादा लेखन किताबे लिखने वाले और महान भारत देश की संविधान लिखने वाले बाबासाहेब आंबेडकर को इन्होंने जब अभिवादन किया उनके पैरों में चप्पल दिखाई दी। यह डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों के साथ खिलवाड़ है तथा उनका अपमान है। इस अपमान के लिए श्रीमती पाटिल को माफी मांगना पड़े ऐसी जनता और डॉक्टर बी आर अंबेडकर के सभी अनुयायियों के तरफ से उन्हें यहां बताया गया है। बताया जाएगा इतने बड़े अधिकारी होने के बावजूद भी इतनी बड़ी गलती कतई सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे जनता जनार्दन का कहना है, उस पुलिस अधीक्षक को माफी मांगनी चाहिए ऐसे सभी की मांगे हैं।

No comments:

Powered by Blogger.