६० यूनिट रक्त देकर महामानव भारत रत्न डॉ.बाबासाहब का किया अभिवादन....सोच सेवा संस्थान का बेहतर प्रयास

बता दें कि लॉकडाउन के चलते सभी काम ठप हो गए हैं। शासन के निर्देशों के तहत ही कार्य किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए घरों में ही रहकर कोरोना को भगाने का काम किया जा रहा है। जिसे नागरिकों द्वारा भरपूर प्रतिसाद दिया जा रहा है। लेकिन ऐसे भी कुछ संकट आ गए हैं कि जरुरतमंदों को समय पर रक्त नहीं मिल पाता। जिस वजह से उन्हें रक्त के लिए भटकना पड़ता है।
इसे गंभीरता से लेते हुए शहर की सोच सेवा संस्थान के प्रमुख सौरभ रोकड़े ने डा. बाबासाहब आंबेडकर की १२९वीं जयंती रक्तदान कर मनाने का संकल्प लिया और जिला ब्लड बैंक में जाकर संस्थान के ६० सदस्यों ने रक्तदान कर डा. आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित की।
रक्तदान करनेवालों में प्रमुखता से सौरभ रोकड़े, आशीफ सैय्यद, सचिन मेश्राम, राजीव ठकरेले, पंकज गजभिये, नागरतन बंसोड़, शुभम नैपाने, मनिष अग्रहरि, संजीव राय, एकनाथ वहिले, चंद्रकुमार चुटे, तिवेश मेश्राम, जितेश शेंडे, वैभव वैद्य, निखिल चंदनकर, सुनील भोंगाड़े, योगेश तुरकर, अतुल ठाकरे आदि का समावेश है।
No comments: