31 मार्च तक नहीं होगी ग्राम सभा
-प्रशासन ने जारी किया आदेश- सरपंचों का चयन अधर में
गोंदिया । कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राम विकास विभाग ने परिपत्रक निकालकर 31 मार्च तक ग्राम सभा के आयोजन न करने को कहा है, हालांकि 15 जनवरी 2021 को एक परिपत्र जारी कर कोरोनावायरस की रोकथाम तथा नियम व शर्तों का पालन कर ग्रामसभा लेने की मंजूरी दी थी। इस वजह से अधिकांश ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों का चयन नहीं होने के कारण प्रशासन द्वारा कामकाज चलाया जा रहा है। चर्चा है कि ग्रामसभा ना होने से अनेक महत्वपूर्ण निर्णय मंजूर नहीं हो पा रहे हैं, जिले में 548 ग्राम पंचायत संचालित है जिनमें से 189 ग्राम पंचायतों का चुनाव 15 जनवरी को संपन्न हुआ। 28 जनवरी को सरपंच पदों के आरक्षण घोषित हुए, लेकिन सरपंच पदों की नियुक्ति नहीं की गई। जिस वजह से जिले सहित राज्य की हजारों ग्राम पंचायतों पर प्रशासन द्वारा कामकाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र ग्रामपंचायत अधिनियम 1959 की मुंबई अधिनियम क्रमांक 3 की धारा 7 के तहत प्रत्येक आर्थिक वर्ष में कम से कम 4 ग्राम सभा का आयोजन करना अनिवार्य किया गया है। लेकिन मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ग्राम सभा स्थगित कर दी गई। जिस वजह से इस कालावधी में ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया। जिस वजह से अनेक महत्वपूर्ण निर्णय अटके हुए हैं।
No comments: