Breaking

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट स्वरूप दी गई

  

गोंदिया । ग्राम तुमखेड़ा खुर्द के आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सभी सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक कर बढ़-चढ़कर अपने-अपने तरीकों से आंगनवाड़ी केंद्र को अपनी तरफ से भेट स्वरूप कुछ न कुछ दिया जाता है, जैसे कि सभी को पता है 1 साल का जितने भी महापुरुषों की जयंती है वह पूरा चार्ट सभी को प्राप्त हुआ है और उसी से अभिभूत होकर हर एक जयंती के अवसर पर गांव के लोग, युवा वर्ग और सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे लोगों ने यहां बीड़ा उठाया है। सभी महापुरुषों की जयंती पर उस तारीख को महापुरुषों की फोटो भेट स्वरूप दी जाती है। ऐसे ही तुमखेड़ा खुर्द गांव के श्रीकृष्ण लांजेवर इन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो आंगनवाड़ी क्रमांक 1 को अर्पित की जिसमें आंगनवाड़ी सेविका, रुकमणीबाई नागपुरे, आंगनवाड़ी परिचय, श्रीमती असोले इन सभी ने उनका आभार माना।

No comments:

Powered by Blogger.