Breaking

जिला परिषद के आधे से ज्यादा अधिकारियों को यह नहीं मालूम तुमखेड़ा खुर्द गांव कहां है?

गोंदिया । बड़ी विडंबना और बड़े खेद के साथ यहां कहना पड़ रहा है कि जिला परिषद में ग्राम पंचायत विभाग हो या ऐसे कोई भी विभाग ज्यादातर जितने भी अधिकारी है उनको यह मालूम नहीं है कि तुमखेड़ा खुर्द यहां कहां है? जबकि वहां जिला परिषद में बतौर कर्मचारी और अधिकारी बनकर काम कर रहे हैं। उनको यह नहीं मालूम के गोंदिया तालुका में आने वाले तुमखेड़ा खुर्द गांव कहां है? कैसे अधिकारी है जब ऐसे अधिकारियों को जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत गांव नहीं मालूम तो, पद पर किस कारण रह रहे हैं और क्यों? यह समझ नहीं आ रहा। क्योंकि आज मैं इसलिए कह रहा हूं कि, आज मेरे समक्ष यहां घटना घटी और अधिकारियों के मुंह से यह सुनने में आया कि तुमखेड़ा कहां है? तो मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ और मैं मन ही मन मुस्काया के अधिकारियों की पहचान यही होती है। जिस विभाग में जिस जिला परिषद विभाग में आने वाले गांव तक इनको नहीं मालूम ऐसे में आप इन से क्या अपेक्षा रखेंगे एक सवाल है?

No comments:

Powered by Blogger.