मोक्षधाम गोंदिया कोरोना वारियर्स को सुमित भालोटिया ने 2 क्विंटल चावल की सहायता प्रदान की
गोंदिया । कशिश लाइव द्वारा मोक्षधाम गोंदिया कोरोना वारियर्स को मदद करने का आव्हान किया था। श्री गोपाल अग्रवाल गोल्ड सिनेमा द्वारा 22500 की घोषणा करने के बाद राइस मिल मालिक सुमित भालोटिया कृषी उत्पन्न बाजार समिती संचालक ,गोंदिया द्वारा 2 कुंटल चावल उन कोरोना वारियर्स को मोक्ष धाम में पहुंचाकर प्रदान किया। कशिश लाइव दानदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है। व देशवासियों से अपील करता है कि, उन्हें दिल खोलकर सहायता प्रदान करें।
No comments: