Breaking

नानाभाऊ पटोले के प्रयासों से युद्ध स्तर पर शुरू हुआ केसलवाड़ा वाघ में ऑक्सीजन प्लांट पर काम शुरू

भंडारा । मौजूदा हालात में देश और दुनिया को कोरोना से गुजर रहा है। दूसरी लहर की तीव्रता पहले की तुलना में अधिक थी और कई को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी इसलिए आवश्यक क्षमता से ऑक्सीजन का उत्पादन संभव नहीं था इसलिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमें इसकी आवश्यकता बनी रहेगी। और उस दृष्टि से हमारे पास भविष्य में यह सुविधा होनी चाहिए और इसलिए साकोली, लाखनी, लाखंडूर तालुका में एक-एक ऑक्सीजन संयंत्र होना चाहिए। इसे नानाभाऊ पटोले के प्रयासों से स्वीकृति किया गया था और इसका निर्माण भी युद्ध स्तर में चल रहा है। जल्दी ही तीनों परियोजना को पूरा कर उपयोग में लाया जाएगा। लाखनी तालुका की केसलवाड़ा वाघ ऑक्सीजन प्लांट निर्माता निर्माणाधीन है और साकोली, लाखनी, लाखंडूर ने उस प्लांट का काम जल्दी से पूरा हो जाएगा। और इसे मरीजों के साथ स्थानीय अस्पतालों को भी फायदा होगा।

No comments:

Powered by Blogger.