गंदगी से नागरिकों का जीना दुश्वार
गोंदिया/तुमखेड़ा खुर्द । आगामी दिनों में मानसून जिले में दस्तक देगा। ऐसे में प्रशासन को सजग होकर हर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाना चाहिए। गंदगी से पटी नालियों की गंदगी मुक्त कर वहां से मलवा निकालना चाहिए जिससे कि बारिश का पानी चौक ना हो सके व गंदगी व कचरे की समस्या को भी हल करना चाहिए। लेकिन गोंदिया/तुमखेड़ा खुर्द तहसील के कई गांवों में ऐसा होता दिख रहा है कि, गांव की नालियों व खुले स्थान पर कचरा बड़े पैमाने पर नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के दिनों में मलबे कचरे से पटी नालियों का पानी जमा नजर आएगी जैसे शहर/गांवो में कई क्षेत्र में बाढ़ धारण कर सकती हैं। गंदगी से नागरिक परेशान है। मानसून के दौरान बारिश आने पर नालियों का गंदा पानी मार्गो पर बहता नजर आएगा,इससे काफी दुर्गंध का सामना शहरवासियों/गांववालों को करना पड़ेगा इसके लिए संबंधित विभाग/ग्राम पंचायत को बारिश पूर्व नियोजन करने की नितांत जरूरत है।
No comments: