Breaking

जैव ईंधन एवं जैविक खाद प्रकल्प का भूमि पूजन संपन्न

गोंदिया । गोंदिया जिले के आधुनिक एवं प्रगति किसान महेंद्र ठाकुर ने गोंदिया जिले में जैविक खेती को बढ़ावा दिया है। अब वह जैविक इंधन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है उनका मानना है कि देश के किसान अपने खेतों में ईंधन का उत्पादन नहीं कर सकेंगे। तब तक हमारे देश को क्षेत्र में मजबूत नहीं बनाया जा सकता है। इस संकल्पना के साथ पूर्व राष्ट्रपति एवं देश के महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम को मानकर उन्होंने जैविक इंधन निर्मिती प्रकल्प की शुरुआत की है। प्रकल्प को मीरा क्लीन फ्यूल लिमिटेड कंपनी के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है। मीरा क्लीन फ्यूल्स लिमिटेड कंपनी जापानी टेक्नोलॉजी के माध्यम से बायोगैस निर्मिती करेगी जिसका उपयोग घरेलू गैस तथा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को चलाने के लिए जाएगा। गोंदिया तहसील में प्रतिदिन करीब 12000 लीटर पेट्रोल डीजल की खपत होती है। जिसके कारण गोंदिया वासियों का करोड़ों रुपए विदेशों को जाता है इस प्रकल्प के शुरुआती क्षमता 10000 लीटर प्रतिदिन होगी इसे बढ़ाकर 100000 लीटर प्रतिदिन किया जाएगा। इस प्रकल्प का संचालन गोंदिया पावर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। जिसके मुख्य संचालक महेंद्र ठाकुर ने रुचि बायो लिमिटेड कंपनी के संचालक श्री राम ठाकुर के हस्ते भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति के रूप में जिला कृषि अधिकारी गणेश घोरपड़े, राजयोगिनी, ब्रह्माकुमारी प्रगतिशील किसान भालचंद्र ठाकुर, प्रवीण चौधरी, राजीव ठकरेले, पंकज चौधरी उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.