गोंदिया मुक्तिधाम में विद्युत शव दाहिनी लगाई जाए
रांका नेता एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने प्रफुल्ल पटेल से किया निवेदन
गोंदिया । गोंदिया मुक्तिधाम में विद्युत शव दाहिनी लगाई जाए। आशय की मांग हुआ निवेदन राका नेता एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने भंडारा, गोंदिया जिले के लोकप्रिय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल से की है। वीरेंद्र जायसवाल ने अपने निवेदन में उल्लेख किया है कि,लगभग एक करोड रुपए की लागत से विद्युत शव दाहिनी ने की निर्मिती संभव है,इसके चलते निर्मिती से इंधन की बचत होगी। पर्यावरण की रक्षा होगी व लोगों के समय की बचत भी होगी तथा अस्तिया के लिए भी संबंधित को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जायसवाल ने अपने निवेदन में यहां भी लिखा कि, यहां समय और शहर दोनों की सामायिक मांग है जिसे सिर्फ आप ही पूरा कर सकते हैं।
No comments: