Breaking

3 दिनों में शुरू होगी रब्बी धान की खरीदी- प्रफुल्ल पटेल

आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल व अधिकारियों से मुंबई में हुई चर्चा

गोंदिया । गोंदिया, भंडारा जिले में रबी मौसम की धान खरीदी तत्काल शुरू हो इसके लिए संसद प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार 18 मई को अन्न व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जिसमें 3 दिनों में धान खरीदी केंद्र शुरू करने का आश्वासन अधिकारियों ने पटेल को दिया। गौरतलब है कि रबी मौसम की धान खरीदी का प्रश्न जल्द से जल्द हल हो तथा खरीदी की शुरुआत किसानों की परेशानी दूर हो इस संदर्भ में मंगलवार 18 मई को मंत्रालय में अन्न व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल की उपस्थिति में सभा आयोजन भी उपरोक्त सभा में पटेल आदिवासी विकास नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव मार्केटिंग फेडरेशन के वरिष्ठ अधिकारी जिसमें रब्बी मौसम की धान खरीदी तत्काल शुरू करने बाबत चर्चा की। पटेल ने कहा कि खरीफ मौसम सामने शुरू होने वाला है किंतु अब तक मार्केटिंग फेडरेशन आदिवासी विकास महामंडल के धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं हुई इसके चलते किसानों को आर्थिक परेशानी हो रही है। रबी फसल की कटाई व चुराई हो चुकी हैं। साथ ही बेमौसम बारिश का संकट किसानों पर मंडरा रहा है किसानों को खरीफ फसल के लिए खाद अन्य कार्य के लिए पैसे की आवश्यकता है किंतु दोनों विभागों की समय निकालने की नीति के चलते किसान परेशान हो रहे हैं। विभाग तत्काल धान खरीदी केंद्र शुरू करें जिस पर अन्य नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने निर्देश दिया कि, दोनों खरीदी शुरू करें जिस पदाधिकारी द्वारा तीन दिनों में शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र शुरू करने का आश्वासन सभा में सांसद पटेल ने दिया।

No comments:

Powered by Blogger.