रांका नेता एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मांग
गोंदिया जिले में कोरोना के मरने वाले एवं कोरोना का प्राइवेट कोविड- अस्पतालो में इलाज करवाने की फीस की सारी रकम सरकार द्वारा प्रदान की जाए
गोंदिया । राका नेता एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक निवेदन करके मांग की गई कि, गोंदिया जिले में कोरोना से मरने वाले एवं कोरोना की बीमारी से प्राइवेट कोविड- अस्पतालो में इलाज करवाने वाले तथा कोरोना से वापस अपने घरों में लौटने वाले को उनके इलाज में खर्च सारी रकम सरकार द्वारा प्रदान की जाए। जायसवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना में जो भी पैसा इलाज में खर्च किया वह सारी रकम भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना, महाराष्ट्र की महात्मा जोतिबा फुले आरोग्य योजना के माध्यम से कोरोना से मृतकों के परिवार को कोरोना से अच्छे हुए तमाम मरीजों को इलाज में खर्च की गई सारी फीस की रकम दिलवाना चाहिए। जायसवाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है, इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करना चाहिए ताकि लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके।
No comments: