Breaking

विविध मांगो को लेकर/प्रशासन के खिलाफ़ में रोष/ पाणी टंकी पर आंदोलन: - नरेंद्र गजभिये

गोंदिया । ग्राम पंचायत अर्जुनी के सभी आला अधिकारी ग्राम पंचायत प्रशासन एवं विविध मांगों को लेकर आज नरेंद्र गजभिए पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन एवं आंदोलन किया। उनका यहां आरोप है कि ग्राम अर्जुनी की ललिता डोंगरे ग्रामसेवक इन पर आरोप है कि,कोई भी अगर लिखित में एप्लीकेशन कागज या RTI आवेदन दिया जाता है तो वह नहीं ले रहे हैं। और जाने को कहा जाता है उद्दंड भाषा में लोगों के साथ व्यवहार करती आ रही है। वैसे ही स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी यहां रोष व्याप्त है। RTI लगाने के बाद भी जवाब नहीं दिया जाता है। इनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन में भी गड़बड़ियां पाई गई है। तथा आरक्षण के हिसाब से नियुक्तियां होनी चाहिए लेकिन स्कूल के कर्मचारी स्कूल के टीचर्स और संपूर्ण शिक्षा अधिकारी से लेकर के वरिष्ठ अधिकारियों तक सभी की मिलीभगत से यहां कायाकल्प होने का आरोप सामने आया है। इस हेतु 34 वर्षीय युवक नरेंद्र गजभिए अर्जुनी यहां आज अधिकारियों के संताप एवं उनके प्रताड़ितहोने पर आज इन्होंने यहां बड़ा कदम उठाया है। इसमें सभी आला अधिकारी,को कटघरे में खड़ा कर दिया है। ललिता डोंगरे जो की ग्राम सेवक है उनको तुरंत बर्खास्त एवं निलंबन करने की मांग रखी गई। उच्च स्तरीय जांच कराने हेतु  बड़े आल्हा अधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी। उनका कहना है कि जब तक लिखित में आश्वासन नहीं देंगे तब तक वे पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे।

No comments:

Powered by Blogger.