Breaking

पूर्व सांसद डॉ खुशालजी बोपचे का रांका कार्यालय में स्वागत

गोंदिया । हाल ही में मुंबई में रांका के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. शरदचंद्र पवार से मुलाकात व चर्चा करके शरद पवार जी के साथ रहने का संकल्प घोषित कर वापस गोंदिया लौटे पूर्व सांसद डॉ. डॉ खुशालजी बोपचे 13 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे गोंदिया कशिश कॉम्प्लेक्स स्थित राष्ट्रवादी कार्यालय में पहुंचे जहां महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस संगठन सचिव एड. वीरेंद्र जायसवाल,राधेश्याम शर्मा,अरुण बन्नाटे- सोशल मीडिया प्रमुख गोंदिया जिल्हा,सुंदरलाल लिल्हारे, कमला मौजे,लता दुधबर्वे, मुमताज अली सैयद, इंद्रपाल पालेवार सहित अनेकों ने राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं ने डॉ.खुशाल बोपचे को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

संचालन व आभार प्रदर्शन कार्यालय सचिव राधेश्याम शर्मा ने किया।

No comments:

Powered by Blogger.