Breaking

खेलकूद में अव्वल रहा है गोंदिया जिला गोंदिया ने मारी बाजी

गोंदिया । क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिल्हा क्रीडा परिषद गोंदिया व जिल्हा क्रीडा अधिकारी कार्यालय गोंदिया द्वारा शालेय विभागीय  मैदानी स्पर्धा ,मनकापुर विभागीय क्रीड़ा संकुल नागपुर में दिनांक १३ ते १५ अक्टूबर को आयोजित की गई थी.जिसमे नागपुर विभाग में आने वाले सभी जिले के तकरीबन २५०९ खिलाड़ियों सहभाग लिए थे। जिसमे गोंदिया जिले खेलो इंडिया एथलेटिक्स ट्रेनिंग सेंटर व अश्वमेध स्पोर्ट्स अकादमी गोंदिया के खिलाड़ियों ने क्रीड़ा अधिकारी श्री.चारुदत्त नाकट के मार्गदर्शन में व कोच जागृत सेलोकर के नेतृत्व में भाग लिया था । उसी में

अंडर १९ बॉयज में बादल कटरे ने ४००मीटर में स्वर्ण पदक और २००मीटर में रजत पदक जीता,कलश चौधरी ने १००मीटर और २००मीटर में स्वर्ण पदक जीता,आदित्य इनकने ने ४००मीटर हर्डल्स में स्वर्ण पदक जीता,अंडर १९ गर्ल्स में पोर्णिमा ऊके ने ४००मीटर हर्डल्स में स्वर्ण पदक प्राप्त की,अंडर १७ बॉयज राहुल राउत ने १००मीटर हर्डल्स में कांस्य पदक जीता,रौनक महंत ने ४००मीटर हर्डल्स में कांस्य पदक जीता,अंडर १७ गर्ल्स ने हाई जंप में १.३५मीटर की जंप लगाते हुए रजत पदक अपने नाम की और अंडर १९ बॉयज ४×४००मीटर रिले रेस में आदित्य इनकाने,निलेश कापसे,वैभव भालाधारे और बादल कटरे ने स्वर्ण पदक पाने नाम किए। साथ ही ६ किमी क्रॉस कंट्री रेस में ऋतिक मस्करे ने पचवा स्थान प्राप्त किया है। सभी प्रथम व दूतिय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों ने दिनांक २६ ते २८ अक्टूबर को होने वाली राज्य स्तरीय शालेय मैदानी स्पर्धा चंद्रपुर के लिए क्वालीफाई किया है।

No comments:

Powered by Blogger.