साइकिलिंग संडे ग्रुप के सदस्य ने पांगड़ी के (गढ़माता) मंदिर के दर्शन किए
गोंदिया । साइकिलिंग संडे ग्रुप,गोंदिया के मेंबरों ने पांगड़ी स्थित नीचे से ऊपर तक ट्रैकिंग करते हुए (गढ़माता) मंदिर के दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की एवं वहा के पंडितों से मिलकर कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई। साइकिलिंग संडे ग्रुप,गोंदिया के अध्यक्षा- सौ.मंजु कटरे, सचिव - रवि सपाटे, कोषाध्यक्ष - विजय येडे, इनके मार्गदर्शन में ट्रैकिंग कार्य पूर्ण हुआ।मंदिर के ट्रस्टी श्रीं भूमेश मेश्राम एवं उनके 2 साथी प्रमुख रूप से उपस्थित,पर्वतारोही मेंबर (सदस्य) जिसमें ब्रांड एंबेसडर- अरुण बन्नाटे साइकलिंग संडे ग्रुप,गोंदिया, जितेंद्र खरवडे,दीपक गाडेकर एवं त्रिवेणी उके इत्यादि ने दर्शन किए।
No comments: