Breaking

पर्यटक मित्र श्री चंद्रपालजी चौकसे ने दी दैनिक कशिश कार्यालय को सद्भावना भेट

गोंदिया । रामधाम के संचालक व कलार समाज के गौरव पर्यटक मित्र नागपुर निवासी श्री चंद्रपालजी चौकसे ने अपने गोंदिया जिला प्रवास के दौरान दैनिक कशिश कार्यालय को सद्भावना भेद दी। दैनिक कशिश परिवार की ओर से एड.वीरेंद्र जायसवाल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर उनके साथ श्री नरेंद्रजी धुवारे,श्री सुखराम हरडे उपस्थित थे।

No comments:

Powered by Blogger.