Breaking

पोर्णिमा और अभिषेक ने बढ़ाया राज्य में गोंदिया जिले का मान

एथलेटिक्स स्पर्धा में विजयी हुए खिलाड़ियों का शिक्षक आमदार श्री.सुधाकर अड़बले के हस्ते सत्कार.

गोंदिया । जिला स्तिथ जिला क्रीड़ा संकुल गोंदिया में दिनांक २४ ते २७ नवंबर तक आयोजित १०वी सब जूनियर राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में शिक्षक आमदार श्री.सुधाकर अड़बले इनके हस्ते शालेय राज्य स्तरीय मैदानी स्पर्धा चंद्रपुर में ४००मीटर हर्डल्स में पदक विजेता कु.पोर्णिमा ऊइके व महाराष्ट्र राज्य अंडर २० एथलेटिक्स चैंपियनशिप नाशिक में ४×१००मीटर रिले के पदक विजेता अभिषेक सखारवाडे इनका पुष्पगुच्छ सह गिफ्ट देकर विशेष सम्मान व सत्कार किया गया।

पोर्णिमा और अभिषेक ने बढ़ाया राज्य में गोंदिया जिले का मान बता दे की पोर्णिमा ऊइके का SGFI राष्ट्रीय मैदानी स्पर्धा के चयन हुआ है और यह दोनो ही खिलाड़ी आने वाली स्पर्धा के लिए क्रीड़ा मार्गदर्शक जागृत सेलोकर इनके मार्गदर्शन में जिला क्रीड़ा संकुल गोंदिया में नियमित रूप से प्रशिक्षण कर रहे है। कार्यक्रम में उपस्थित सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन गोंदिया के अध्यक्ष श्री.दीपक कदम व सचिव श्री.अनिल सहारे व संस्था के पदाधिकारी व महाराष्ट्र के रेफ्री  प्रमुख्तः उपस्तिथ थे।

No comments:

Powered by Blogger.