Breaking

अब्दुल फारुक का ४४वी राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए चयन

गोंदिया । जिला स्तिथ अश्वमेध स्पोर्ट्स अकादमी गोंदिया के खिलाड़ी व तालुका अध्यक्ष अब्दुल फारुक ने किया महाराष्ट्र मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ४४वी राज्य स्तरीय मास्टर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप नाशिक के लिए १०,०००मीटर,५०००मीटर और ३०००मीटर स्टीपल चेस रेस में चयन। बता दे की अब्दुल फारुक इनकी उम्र ४५ साल है और इन्होंने  अंतरराष्ट्रीय दिल्ली मैराथन व लोकमत मैराथन में महाराष्ट्र,गोंदिया का प्रतिनिधित्व किया था, बीते २ साल से नियमित रूप से प्रशिक्षण गोंदिया जिला क्रीड़ा संकुल के मैदान पर क्रीड़ा मार्गदर्शक जागृत सेलोकर के मार्गदर्शन में कर रहे है। राज्य स्तरीय मास्टर एथेलेटिक्स स्पर्धा में विजयी हुए खिलाड़ियों का राष्ट्रीय मास्टर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन किया जाएंगा। अश्वमेध स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डॉ.बबन मेश्राम,क्रीड़ा अधिकारी ए. बि मरासकोल्हे व गोंदिया जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों तथा अधिकारियों ने अब्दुल फारुक को बढ़ाई देते हुए भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

No comments:

Powered by Blogger.