Breaking

इंटर क्लब निशुल्क सामान्य ज्ञान परीक्षा संपन्न

कोच जागृत सेलोकर की संकल्पना "खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास"

गोंदिया। अश्वमेध स्पोर्ट्स एसोसिएशन गोंदिया द्वारा संचालित अश्वमेध स्पोर्ट्स अकादमी गोंदिया के सचिव डॉ.बबन मेश्राम इनके मार्गदर्शन में व संचालक कु.देवश्री मेश्राम इनके नेतृत्व में दिनांक १० दिसंबर २०२३ रविवार को जिला क्रीड़ा संकुल गोंदिया के मैदान पर इंटर क्लब निशुल्क सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी परीक्षा ली गई। जिसमे ०७ ते २५ साल तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस स्पर्धा परीक्षा में खेल व विज्ञान से संबंधित बुनियादी प्रश्न पूछे गए थे,जिसे स्पेशल २६ सामान्य ज्ञान परीक्षा नाम से आयोजित किया गया था। बता दे की इससे पहले यह परीक्षा सन २०२१ और २०२२ में फुलचुर पेठ के क्रीड़ा मैदान पर आयोजित की जा चुकी है, इस स्पर्धा परीक्षा कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि और परीक्षा समन्वय के रूप में खेलो इंडिया क्रीड़ा मार्गदर्शक जागृत सेलोकर और अश्वमेध स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तालुका अध्यक्ष अब्दुल फारुक प्रमुख तौर पर उपस्थित थे,

कार्यक्रम का संचालन बादल कटरे व आभार अर्जित भालाधरे ने माना। कोच जागृत सेलोकर ने खिलाड़ियों को  मार्गदर्शन करते हुए बताया की यह स्पर्धा लेने का एक मुख्य कारण यह है की हमारे खिलाड़ी साल भर केवल क्रीड़ा स्पर्धा की तैयारी में लगे होते है, उस वजह से कही न कही इनका पढ़ाई में ध्यान नहीं होता उसी वजह से यह स्पर्धा आयोजित की गई ताकि खिलाड़ी खेल से साथ साथ पढ़ाई को भी अपने दैनंदिन जीवन में शामिल करे, ताकि हमारा खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से किसी भी चुनौतियों का सामना करने हेतु हमेशा तैयार रहे। विद्यार्थियों का सकारात्मक प्रतिसाद देखते हुए यह स्पर्धा साल में ५ से ६ बार आयोजित की जाएंगी ऐसा आश्वासन खेलो इंडिया कोच जागृत सेलोकर द्वारा विद्यार्थियों को दिया गया।

No comments:

Powered by Blogger.