जनसंवाद अभियान का दूसरा दिन- ग्राम सोनी में किसान नेता डोमाजी बोपचे से हुई चर्चा!!
किसानों की तकलीफों एवं EVM हटाकर बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रचार अभियान चलाएंगे
गोंदिया । जनसंवाद अभियान की दूसरे दिन एड.वीरेंद्र जायसवाल ने गोरेगांव तहसील के ग्राम सोनी में किसान नेता श्री डोमाजी बोपचे के निवास स्थान पर पहुंचकर उनसे लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में चर्चा की!
चर्चा में भंडारा गोंदिया जिले की किसानों की तकलीफों एवं परेशानियों पर विस्तृत बातचीत हुई। किसान विरोधी भाजपा सरकार को हटाने के लिए पूरे भंडारा गोंदिया जिले में EVM हटाकर बैलट पेपर पर चुनाव करवाने की मांग को लेकर दोनों जिलों में प्रचार अभियान चलाने पर विस्तृत चर्चा की गई। दोनों जिलों से एक लाख मतदाताओं से एक लाख पोस्टकार्ड चुनाव आयोग को भेजकर बैलट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की जाएगी। यहां पोस्टकार्ड भेजो अभियान का प्रारंभ 12 दिसंबर से किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री अरुण बन्नाटे- सोशल मीडिया प्रमुख एवं ब्रह्मा पुसाम विशेष रूप से उपस्थित थे।
No comments: