खेलो इंडिया द्वारा महापरीनिर्वाण दिन मनाया गया
खिलाड़ियों ने किया डॉ. आंबेडकर के विचारों को आत्मसात।
गोंदिया । गोंदिया जिला स्थित जिला क्रीड़ा संकुल गोंदिया में भारतीय खेल प्राधिकरण का खेलो इंडिया एथलेटिक्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती.नंदा खुरपुडे इनके मार्गदर्शन ने व खेलो इंडिया क्रीड़ा मार्गदर्शक जागृत सेलोकर के नेतृत्व में महापरीनिर्वाण दिन मनाया गया। कार्यक्रम में कोच जागृत सेलोकर द्वारा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए बताया गया की " डॉ.भीम राव अंबेडकर इनका निधन ०६ दिसंबर १९५६ को हुआ था उसी दिन को महापरीनिर्वाण दिन कहा जाता है व मनाया जाता है, आज के युवाओं को डॉ.आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करना चाहिए ताकि वह स्वतंत्र रूप से विचार और कार्य करने में सक्षम हो सके, उनके द्वारा किए गए कार्यों द्वारा हमे यह जरूर सीखना और सोचना चाहिए की "इस देश ने हमे क्या दिया यह सोचने की बजाए हम इस देश को क्या दे सकते है यह सोचना बहुत जरूरी है।"
जब हम यह विचारधारा से चलते है तब हम अपने भारत देश के विकास की और सोचना सुरु कर देते है। कार्यक्रम में अश्वमेध स्पोर्ट्स अकादमी गोंदिया की संचालक तथा क्रीड़ा मार्गदर्शक कु.देवश्री मेश्राम, अश्वमेध स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तालुका अध्यक्ष अब्दुल फारुक, जिला क्रीड़ा संकुल गोंदिया के मैनेजर आकाश भगत व सभी खेलो इंडिया के खिलाड़ी प्रमुख्ताः उपस्थित थे।
No comments: