अनिश्चितकालीन देशव्यापी आंदोलन
ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन द्वारा
गोंदिया । ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन द्वारा एवं ग्रामीण संभाग नागपुर इनके द्वारा आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को गोंदिया स्थित हेड पोस्ट कार्यालय के सामने बेमुदत देशव्यापी आंदोलन किया गया। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण डाक सेवक सड़क पर उतर आए। सरकार की ओर ध्यान आकर्षण करते हुए इनके अन्य प्रमुख मांगे को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
प्रमुख मांगे
1 ग्रामीण डाक सेवक इनको 8 तास काम दिया जाए एवं पेंशन लागू किया जाए।
2 कमलेश चंद्र कमेटी के संपूर्ण सिफारिश लागू करें।
3 ₹5 लाख ग्रुप इंश्योरेंस दिया जाए।
4 दिन 180 का पेड़ लाइव एवं ग्रामीण डाक सेवक उनके परिवार को मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए।
5 IPPB, PLI,RPLI सेविंग स्कीम एवं मनरेगा वर्कलोड में समाविष्ट एवं नई योजनाओं को बढ़ावा दिया जाए।
6 टारगेट शक्ति कम करें एवं कमिशन सिस्टम को पूर्ण रूप से बंद करें,यह इनकी प्रमुख मांगे रही है।
सहसचिव - JV कावड़े ने बताया कि जब तक प्रमुख मांगो का निपटारा नहीं होगा तब तक बेमूदत देशवापी आंदोलन जारी रहेगा। उपाध्यक्ष - AB राउत, उपाध्यक्ष- KB पटले, कार्याध्यक्ष - MP बेले, कोषाध्यक्ष- RD ठवकर,सचिव- RS लिल्हारे,कार्यकारी उपाध्यक्ष- BD ठाकरे,DF बागड़े, DD टेंभेकर,HS सैयद, NS करडमारे,OW झिंगरे, सहकोषाध्यक्ष- NS चोपकर, संगठनसचिव- PR देसाई,TM ठवकर,GS हिरूडकर,मुख्यसंघटक- SW वाघाये,आदि इस जनसैलाब बेमुदत आंदोलन में उपस्थित थे।
No comments: