विशाल सत्संग का आयोजन
संपूर्ण महाराष्ट्र एवं महाराष्ट्र के सभी जिलों में विशाल सत्संग का आयोजन होता रहा है।
गोंदिया । जगद्गुरु संतरामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को शाम 3:30 बजे महात्मा गांधी मंगल कार्यालय, गोविंदपुर रोड की प्रांगण में आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में सत्संग में लोगों ने भाग लिया सत्संग का मुख्य उद्देश्य- दहेज मुक्ति शादी, नशामुक्ति,भ्रष्टाचार निर्मूलन आदि को हमेशा से अपने जीवन काल से निकाल कर फेंकना होता है। यह सत्संग संपूर्ण महाराष्ट्र, गोंदिया जिला, तालुका एवं हर रविवार को गांव-गांव में सत्संग के जरिए लोगों को जन जागरूकता अभियान के तहत दिया जा रहा है।
संत कबीर के अलौकिक कार्यक्रम लोगों को एक दिशा प्रदान करने का कार्य सत्संग के माध्यम से हो रहा है। यह सत्संग के माध्यम से एवं संत रामपाल महाराज के सानिध्य में हजारों दहेज मुक्ति शादी भी इस संस्था के माध्यम से हुई है यह विशेष उल्लेखनीय है। आगामी दिनों में यहां विशाल सत्संग कार्यक्रम देवरी तालुका में आयोजित होगा तथा महाराष्ट्र में भी यहां विशाल प्रयोजन होता रहता है ऐसी, जानकारी संस्था के पदाधिकारी ने दी है। शास्त्रों की वर्णित भक्ति के बारे में बताए जाने वाली बातें विशेष कर होती है।
इस कार्यक्रम में दिनेश गराडे,राधेलाल साठवने, मणिदास कापसे ,नरेश बघेले,अनंतदास मंडिया एवं कावडे आदि की उपस्थिति रही।
No comments: