अश्वमेध स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा किया गया वृक्ष रोपण
"पशु-पक्षी है प्रकृति की शान, पेड़-पौधे है प्रकृति की प्राण"
गोंदिया। जिला स्थित अश्वमेध स्पोर्ट्स एसोसिएशन गोंदिया के सचिव डॉ.बबन मेश्राम इनके मार्गदर्शन में व अश्वमेध अकादमी की संचालक कु.देवश्री मेश्राम इनके नेतृत्व विविध क्रीड़ा मैदानों पर खेलो इंडिया कोच जागृत सेलोकर के सहकार्य से वृक्ष रोपण किया गया। इस कार्य में खेलो इंडिया ,अश्वमेध स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी व विविध क्रीड़ा से संबंधित खिलाड़ियों ने अपने अपने क्षेत्रों में वृक्ष रोपण किया। व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आधुनिक विकास के चलते कई पेड़ काटे जा रहे है ऐसे में क्रीड़ा मार्गदर्शक जागृत सेलोकर द्वारा खिलाड़ियों को बताया गया की पशु-पक्षी है प्रकृति की शान और पेड़-पौधे है प्रकृति की प्राण.,
हमारे द्वारा एक पौधा लगाने से आने वाले समय में उसका मानव विकास को ही लाभ होंगा इसलिए सभी एक वृक्ष जरूर लगाएं व पर्यावरण विकास में सरकार की व देश की मदद करे। कार्यक्रम में अश्वमेध स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तालुका अध्यक्ष अब्दुल फारुक, आकाश नगपुरे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अश्वमेध व खेलो इंडिया के खिलाड़ियों ने अथक परिश्रम किया।
No comments: