ग्राम पंचायत तुमखेड़ा खुर्द के सामने 30/04/2024 को आमरण उपोषण किया जाएगा- अरुण बन्नाटे
गोंदिया । गैर वर्तवनुक एवं गैरशिष्टाचार के चलते विगत दिनों सरपंच अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं।अहंकार के चलते हैं एवं राजनीति के चलते अपने अडिंग रवैया से जनता में रोष छाई हुई है।भ्रष्टाचार से लिपटी हुई कई तरह के आरोप उस पर साबित होने लगा है। कई बार वरिष्ठ अधिकारी को पत्र दिया जा चुका है किंतु इस पत्र से यही प्रतीत होता है कि,कहीं ना कहीं संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है ऐसा सिद्ध होता हुआ नजर आ रहा है, इसलिए निम्नलिखित विषयों के अनुसार एवं मांग के अनुसार हम 30/04/2024 ग्राम पंचायत के सामने अनिश्चितकाल के लिए आमरण उपोषण करेंगे।
मांग :
1 सरपंच पर कठोर कार्रवाई कर उन्हें तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए एवं ग्राम पंचायत अधिकार अधिनियम धारा 39 के अंतर्गत उन्हें पद से हटाया जाए।
2 सभी कामों की चौकसी की जाए तथा सरपंच से रिकवरी वसूली की जाए
3 गैर वर्तवनुक कृत्य शिष्टभंग एवं अन्य मनमानी तानाशाही रवैया दोषी करार करते हुए फौजदारी गुना दाखल किया जाए।
4 रोके गए घरकुल का पैसा तुरंत रिलीज कर दिया जाए।
5 तुमखेड़ा खुर्द में वरिष्ठ प्रशासक की नियुक्ति की जाए।
6 ग्राम पंचायत को हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट किया जाए।
जब तक सरपंच को पद से हटा हटाया नहीं जाएगा तब तक यह आंदोलन एवं अनिश्चितकाल के लिए आमरण उपोषण जारी रहेगा। इसकी जिम्मेदारी सर्वप्रथम सरपंच, एवं संपूर्ण ग्राम पंचायत बॉडी तथा संबंधित वरिष्ठ अधिकारी की होगी। ऐसी जानकारी शिकायतकर्ता एवं सामाजिक संस्था अध्यक्ष "अरुण बन्नाटे" ने पत्रकारों को दी है।
No comments: